सोशल मीडिया पर वायरल हुआ AAP का हार मानने वाला फर्जी लेटर

0
पंजाब चुनाव
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जो हमेशा से यही कहते आ रहे हैं कि पंजाब में तो बस आम आदमी पार्टी का ही राज हैं। पंजाब में जीतेगी तो बस AAP पार्टी। उसके खिलाफ एक ऐसा लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसमें पंजाब विधानसभा चुनाव में AAP की ‘खराब हालत’ का जिक्र करते हुए केजरीवाल की सभाओं को कम करने की बात लिखी गई है। जिसके चलते सोशल मीडिया से लेकर AAP पार्टी तक हर जगह हलचल मची हुई हैं। इस लेटर में AAP के पंजाब प्रभारी संजय सिंह के जाली दस्तखत भी हैं। जिसके चलते AAP ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग को कर दी है।

इसे भी पढ़िए :  एक सांई भक्त का संकल्प: दान में दी 32 करोड़ की संपत्ति..ताकि गरीब का बच्चा भी बन सके IAS-IPS

AAP ने फर्जी लेटर वायरल करने का आरोप कांग्रेस के पोल स्ट्रैटिजिस्ट प्रशांत किशोर पर लगाया है। पार्टी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करते हुए पंजाब डीजीपी से आपराधिक मामला दर्ज करने की अनुशंसा की मांग की है। AAP के ह्यूमन राइट सेल के संयोजक नवकिरण सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए यह फर्जी लेटर पार्टी की जानकारी में आया।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  किसान आंदोलन : शिवराज ने चार घंटे में तीन बार बदली मुआवजे की राशि, पहले थी पांच लाख अब है एक करोड़