इस फर्जी लेटर में AAP के पंजाब प्रभारी संजय सिंह के हवाले से केजरीवाल को लिखा गया है कि कांग्रेस 69 सीटों पर मजबूत है और 11 सीटों पर तेजी से मजबूती की ओर बढ़ रही है। इस लेटर में केजरीवाल से मांग की गई है कि वह पंजाब में अपनी रैलियों की संख्या घटा दें और स्थानीय नेताओं का चेहरा आगे करें।
AAP ने अपने बयान में कहा है कि लेटर दुर्भावनापूर्ण और काल्पनिक है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि पंजाब के मासूम वोटरों को भ्रमित करने के लिए यह विपक्षियों की करतूत हो सकती है। चुनाव आयोग को दी गई शिकायत में पार्टी ने मांग की है कि डीजीपी पंजाब से इस मामले की जांच कराई जाए और दोषी पर आपराधिक मामला चलाया जाए।
Pic1- @SanjayAzadSln का फर्जी सिग्नेचर
Pic2- @SanjayAzadSln का असली सिग्नेचरप्रशांत किशोर का डर्टी ट्रिक डिपार्टमेंट सक्रिय है। pic.twitter.com/z98uXmZOAK
— Kumar Shashwat (@kumarshashwat97) January 24, 2017
इस बीच आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी संजय सिंह ने कांग्रेस के पोल स्ट्रैटिजिस्ट प्रशांत किशोर पर आरोप लगाया है। उन्होंने एक ट्वीट को रीट्वीट किया है, जिसमें प्रशांत किशोर पर आरोप लगाया गया है।