नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए मंगलवार(24 जनवरी) को कहा कि बहुत ही मुसीबतों का सामना करने के बाद मंडल कमीशन का आरक्षण मिला और सांप्रदायिक ताकतें अब आरक्षण का अधिकार छीन लेना चाहती हैं।
लालू ने कहा कि एम. एस. गोलवलकर के सिद्धांतों पर चलने वाली बीजेपी आरक्षण खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के लोग गोलवलकर के सिद्धांतों पर चलते हैं, गोलवलकर आरक्षण विरोधी थे, ये लोग भी आरक्षण विरोधी हैं।
आरजेडी प्रमुख ने कहा कि आरएसएस प्रवक्ता एमएम वैद्य ने उनके और दिल्ली के मुख्यमंत्री के दबाव में सफाई दी कि उन्होंने आरक्षण की बात नहीं कही थी और धार्मिक आधार पर आरक्षण की बात कही थी। उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण की इजाजत तो संविधान ही नहीं देता है।
आगे पढ़ें, बिहार के बाद अब UP में चटाएंगे धूल