आरएसएस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि ये रात में कुछ बोलते हैं और सुबह कुछ और। उन्होंने कहा कि बीजेपी और संघ वाले वोट पाने के लालच में आरक्षण समर्थक बन जाते हैं और जीतने पर फिर आरक्षण विरोधी हो जाते हैं। उन्होंने कहा ऐसी सांप्रदायिक शक्तियों के इरादे को कभी पूरा नहीं होने दिया जाएगा। लालू ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों को बिहार ने तो सबक सिखा ही दिया, अब उन्हें उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी धूल चटानी है।
आपको बता दें कि जयपुर साहित्योत्सव में भाग लेने गए वैद्य ने आरक्षण के मुद्दे पर शुक्रवार(20 जनवरी) को कहा था कि आरक्षण से अलगाववाद बढ़ता है और एक समय के बाद उसे समाप्त कर देना चाहिए। वैद्य के इस बयान के आते ही सियासी तूफान खड़ा हो गया। साथ ही भाजपा नेतृत्व के हाथ पांव फूल गए। जिसके बाद आरएसएस नेता ने अपनी टिप्पणी पर सफाई देते हुए कहा कि संघ समाज में बराबरी लाने के लिए आरक्षण का समर्थन करता है।