इन्फोसिस दफ्तर में महिला सॉफ्टवेयर इंजिनियर की हत्या

0
इन्फोसिस

पुणे के हिंदजवाड़ी स्थित इन्फोसिस दफ्तर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां कार्यरत एक महिला सॉफ्टवेयर इंजिनियर की रविवार को कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई। राजीव गांधी इन्फोटेक पार्क में स्थित इन्फोसिस कार्यालय में 25 साल की के. रासिला राजू की हत्या कंप्यूटर के तार से कथित तौर पर गला घोंटकर की गई है।

इसे भी पढ़िए :  CBI कोर्ट ने निठारी कांड के दोषी पंढेर और कोली सुनाई फांसी की सजा

यह घटना इन्फोसिस बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर हुई। सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली जाधव ने बताया, ‘यह घटना शाम में पांच बजे के आसपास घटित हुई होगी, लेकिन हमें देर शाम करीब आठ बजे इसकी जानकारी मिली। रासिला इस कंपनी के साथ सॉफ्टवेयर इंजिनियर के तौर पर काम कर रही थी।’ उन्होंने कहा कि रविवार को रासिला काम कर रही थी जबकि बेंगलुरु में उसके दो सहकर्मी ऑनलाइन थे। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  खबर छापने के बदले पत्रकार को मिली सज़ा-ए-मौत, BJP नेता के बेटे पर कत्ल का आरोप