आजम खान ने कहा, कांग्रेस से गठबंधन ‘कम बुरे’ को चुनने जैसा

0
आजम खान
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूपी सरकार में मंत्री और सपा नेता आजम खान  का कहना है कि यूपी में कांग्रेस के साथ गठबंधन करना ‘कम बुरे’ को चुनने जैसा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी से मुकाबला करने के लिए धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एक साथ आने की जरूरत है और इसी वजह से गठबंधन किया गया।

 

खान ने प्रतिद्वंद्वी पार्टी बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मुसलमानों को 97 टिकट देना पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि मायावती की अगुवाई वाली यह पार्टी अगर मुसलमानों को लुभाना चाहती है, उसे 403 सीटें इसी समुदाय के प्रतिनिधियों को देनी चाहिए थी।

इसे भी पढ़िए :  चेन्नई में दिनदहाड़े इंफोसिस की महिला कर्मचारी की हत्या

 

 

आजम ने कहा, “राजनीति की प्रयोगशाला में राजनीति विज्ञान के प्रयोग होते हैं…बिहार में महागठबंधन का प्रयोग हुआ। बिहार में यह प्रयोग सफल रहा और आम लोगों के बीच राय थी कि समान विचारधारा वाले धर्मनिरपेक्ष या इसके करीब लोगों या जो लोग कभी धर्मनिरपेक्ष रहे हैं, लेकिन राजनीतिक मजबूरियों के कारण रास्ता भटक गए हैं और फिर से इस पर आने चाहते हैं, उन्हें एकसाथ आना चाहिए और मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए।” खान ने कांग्रेस के साथ मिलकर यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने के समाजवादी पार्टी के फैसले के बारे में पूछे जाने पर यह बात कही। खान पहले कांग्रेस पार्टी की आलोचना को लेकर काफी मुखर रहे हैं और वह पार्टी को मुसलमान समुदाय के साथ झूठ वादे करने का दोषी भी ठहरा चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  BREAKING NEWS: 1000 करोड़ की बेनामी लैंड डील मामले में लालू यादव के 22 ठिकानों पर आयकर का छापा

 

उन्होंने कहा कि मुसलमानों का कांग्रेस के साथ रिश्ते का लंबा इतिहास रहा है और यह सिलसिला आजादी की लड़ाई के वक्त से ही है। मौलाना आजाद, मोहम्मद अली जिन्ना और अल्लामा इकबाल पार्टी के अध्यक्ष या अहम नेता रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  शिवपाल बोले- सीएम से मेरा कोई लेना-देना नहीं, पिता का सम्मान करें अखिलेश

क्लिक कर पढ़ें बाकी खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse