उद्धव ने ठुकराया राज ठाकरे का प्रस्ताव, कहा- शिवसेना अकेले लड़ेगी चुनाव

0
प्रतीकात्मक फोटो।

नई दिल्ली। मुंबई में बीएमसी चुनाव को लेकर एमएनएस चीफ राज ठाकरे में शिवसेना से गठबंधन के इच्छुक हैं। खबरों के मुताबिक, यह प्रस्ताव लेकर एमएनएस नेता बाला नांदगांवकर रविवार(29 जनवरी) को मातोश्री भी गए थे। हालांकि, इन खबरों को खारिज करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार (30 जनवरी) को कहा कि गठबंधन को लेकर उनके पास कोई प्रस्ताव नहीं आया है और उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी।

इसे भी पढ़िए :  जब हम साथ आ गए हैं, तो बिहार के विकास के लिए पैसों की कमी नहीं होगी: रविशंकर प्रसाद

शिवसेना अध्यक्ष ने कहा कि हम पूरे संकल्प के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे। गठबंधन को लेकर किसी के तरह से कोई प्रस्ताव नहीं आया है। हम किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। हम अपने बल पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि शिवसेना आगामी बीएमसी चुनावों में पूरी ताकत से बीजेपी के खिलाफ लड़ेगी।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में देश विरोधी रैली नाकाम, टकराव में दर्जन भर जख्मी

वहीं, उद्धव के बयान पर मनसे नेता बाला नंदगावंकर ने कहा कि मैं खुद मातोश्री गया था और मुंबई के हित में गठबंधन का प्रस्ताव दिया था। लेकिन अगर उद्धव ठाकरे कहते हैं कि कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया तो फिर मैं झूठ बोल रहा हूं।गौरतलब है कि चुनाव पूर्व समझौता करने से इनकार कर चुकी शिवसेना भाजपा के बिना ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  भाजपा ने गडकरी को बनाया गोवा चुनाव का प्रभारी तो झारखंड को मिला नया भाजपा अध्यक्ष