पंजाब में मोदी-केजरीवाल को झटका, कांग्रेस की हो सकती है वापसी

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। अगर दो न्यूज चैनलों के सर्वे की मानें तो पंजाब में कांग्रेस को राहत मिलती दिख रही हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज और आजतक के सर्वे में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है। सर्वे के मुताबिक, राज्य में कांग्रेस की एक बार फिर वापसी हो सकती है। कांग्रेस के उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद बने हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  'अपने मित्र खट्टर को बचाना' चाहते है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: सिंघवी

आजतक के सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को 60 से 65 सीटें मिल सकती हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को 41 से 44 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रहेगी। वहीं सत्ताधारी अकाली-बीजेपी गठबंधन को सिर्फ 11 से 15 सीटें मिलेंगी। 117 सीटों के पंजाब में 6847 सैंपल लिए गए, जबकि सर्वे 13 से 25 जनवरी के बीच कराया गया है।

इसे भी पढ़िए :  नगरोटा हमले पर बोले चिदंबरम, ‘सर्जिकल स्ट्राइक से आतंकवाद खत्म नहीं होता'

वहीं, एबीपी-लोकनीति-सीएसडीएस के पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कराए ऑपिनियन पोल के मुताबिक कांग्रेस को 47-55 सीटें(34 फीसदी) मिलने का अनुमान जताया गया है। पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए बहुमत का आंकड़ा 59 सीटों का है।

एबीपी के सर्वे के मुताबिक, अकाली-बीजेपी गठबंधन को 28 फीसदी वोट मिलने की संभावना है। सर्वे में इस गठबंधन को 28-36 सीट मिलती दिख रही हैं। एबीपी के सर्वे में आम आदमी पार्टी तीसरे स्थान पर नजर आ रही है। सर्वे के मुताबिक आप को 27 फीसदी वोट मिल सकते हैं। सीटों की बात करें तो आप को 26-34 सीटों पर जीत मिल सकती है।

इसे भी पढ़िए :  आरजेडी-जेडीयू विवाद जारी, नीतीश कुमार ने आज बुलाई JDU विधायकों की बैठक