बीजेपी के खिलाफ हार्दिक शिवसेना के साथ, BMC चुनाव में करेंगे प्रचार

0
हार्दिक पटेल
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग करने वाले हार्दिक पटेल अब बीजेपी के खिलाफ मुंबई में चुनाव प्रचार करने जा रहे है। हार्दिक पटेल ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा कि वह गोरेगांव से शिवसेना के कैंडिडेट के लिए BMC चुनाव में प्रचार करेंगे। पटेल ने यह भी कहा कि वह ‘लाइक माइंडेड’ लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने दावा किया था कि वह साल 2017 में गुजरात के राजनैतिक समीकरण को बदल कर रहेंगे।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के तीन बाद ही अमित शाह के बैंक में जमा हुए 500 करोड़ के पुराने नोट! पढ़ें पूरी खबर

मंगलवार शाम गोरेगांव में पटेल नवनिर्माण सेना की ओर से रोड शो का आयोजन किया जाएगा। जिसमें वह शामिल होंगे। इसके तुरंत बाद वह एक बैठक को संबोधित करेंगे। इसमें शिवसेना नेता और मंत्री सुभाष देसाई भी शामिल होंगे। देसाई ने इस बात की पुष्टि की कि पटेल शिवसेना कैंडिडेट के लिए वोट मांगेंगे। उद्धव से अपनी मुलाकात पर हार्दिक पटेल ने कहा कि वह सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारे ऊपर थोपी गई गुलामी से हम आजादी चाहते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  अब सत्येंद्र जैन की छुट्टी करने की तैयारी में हैं केजरीवाल !

कोर्ट की ओर से पाबंदी के बाद काफी वक्त तक राजस्थान में रहे हार्दिक पटेल हाल ही में गुजरात वापस लौटे हैं। लौटने के बाद उन्होंने बीजेपी के खात्मे की कसम खाई थी। वहीं, दो दशक में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब बीजेपी और शिवसेना नगर निगम चुनाव अलग-अलग लड़ रही है। ऐसे में पटेल का शिवसेना के साथ आना बीजेपी के लिए सिरदर्द बन सकता है। शिवसेना ने 11 गुजराती कैंडिडेट्स को मैदान में उतारा है। बीएमसी चुनाव में इतनी ज्यादा तादाद में गुजराती कैंडिडेट्स पहली बार उतारे गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  'पीएम मोदी अपने कोट बेच दें तो हो जाएगा किसानों का कर्ज माफ'- शिवसेना
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse