हार्दिक इस वक्त गुजरात में पटेल समुदाय के लोगों को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल कराने के लिए बड़ा अभियान चला रहे हैं। वह प्रफेशनल कॉलेजों और सरकारी नौकरियों में पटेलों के लिए आरक्षण सुनिश्चित करना चाहते हैं। वह मुंबई में घोषित बीजेपी समर्थक माने जाने वाले गुजरातियों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।
उधर, शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने सोमवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि बीएमसी चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होने के बाद भी शिवसेना ही जीतेगी। गौरतलब है कि बीजेपी की मुंबई में मोदी की जनसभा आयोजित करने की तैयारी है। इसी बारे में बीजेपी पर निशाना साधते हुए उद्धव ने कहा, ‘डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के स्मारक का भूमि-पूजन तो हुआ, लेकिन एक भी टेंडर नहीं निकला। बीजेपी की पारदर्शिता महज दिखावा है।’ उद्धव ने कहा कि हमें चुनावी सभा के लिए भाड़े के लोग लाने की जरूरत नहीं है। अपने कामकाज की प्रशंसा में उन्होंने कहा कि बीएमसी का पूरा कामकाज ऑनलाइन उपलब्ध है।































































