हाई टेंशन केबल बिछाने का विरोध किया तो मिली ये दर्दनाक सजा!

0
किसान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

एक किसान को अपने खेत के ऊपर से हाई टेंशन केबल के गुजरने का विरोध करना इतना भारी पड़ सकता है ये उसने कभी नहीं सोचा होगा। 65 वर्षीय किसान और उसके बेटे ने जब खेत के ऊपर से जाने वाली है टेंशन केबल का विरोध किया तो, दोनों को 30 फीट ऊंची तारों से लटकता छोड़ दिया गया, बूढ़े किसान का हाथ फिसल गया और वह जमीन पर गिरकर घायल हो गए।

इसे भी पढ़िए :  सोसायटी के बाहर गरीबों के लिए लगा फ्रिज

 

 
मामला आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले का है, जहां रविवार को कर्नाटक स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से जुड़ा एक ठेकेदार मदाकासिरा गांव में हाई टेंशन तारें बिछाने का काम कर रहा था।

इसे भी पढ़िए :  राजधानी मे सफर करना पड़ सकता है आपकी सेहत पर भारी ! जानिए क्या है वजह?

 

 

अपने खेतों में मोटी-मोटी हाई टेंशन तारें बिछता देख किसान के नबी रसूल ने काम शुरू होने से पहले मुआवजे की मांग की। अधिकारियों ने कहा कि मुआवजा कुछ समय बाद मिलेगा, लेकिन रसूल और उनका बेटा दोनों काम शुरू होने से पहले मुआवजा मांगने लगे। दोनों केबल पकड़कर विरोध करने लगे। उनका विरोध और मांग देखते हुए ठेकेदार ने कामगारों को केबल उठाने के लिए कह दिया और दोनों केबल से लटक गए। 15 मिनट बाद बूढ़े रसूल की हिम्मत जवाब दे गई और वह जमीन पर गिर गए।

इसे भी पढ़िए :  किसानों का कर्ज माफ किया तो विकास के लिए नहीं बचेगा पैसा : देवेंद्र फडणवीस

अगली स्लाइड में पढ़ें खनर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse