नोकिया फिर ला रहा है 3310 हैंडसेट, यह मोबाइल होगा कुछ खास

0
नोकिया
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आपको वो समय तो याद ही होगा जब नोकिया ने अपने पहले हैंडसेट 3310 के साथ भारतीय बाजारों में दस्तक दी थी। अनब्रेकेबल बॉडी और कई दिनों तक चलने वाली बैटरी ने लोगों के दिलों पर काफी समय तक राज किया। एक समय था जब नोकिया के हैंडसेट लोगों के बीच विश्वास का प्रतीक हुआ करते थे। पर धीरे-धीरे इनकी जगह स्मार्टफोन ने ले ली और नोकिया के इन शानदार फीचर्स फोन का जमाना लद गया।

इसे भी पढ़िए :  Twitter ने भी बाबा राम रहीम के अकाउंट पर लगाई रोक

पर अगर खबरों की मानें तो नोकिया अपने बेहद पॉप्युलर रहे मोबाइल फोन Nokia 3310 को रीलॉन्च करने जा रहा है। जी हां आप एक बार फिर से उस ‘भरोसेमंद’ फोन का इस्तेमाल कर पाएंगे। नोकिया इस फोन को पहले की तरह फीचर फोन के तौर पर पेश करेगी या स्मार्टफोन तौर पर इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। पर स्मार्टफोन के इस दौर में फीचर फोन किस हद तक सफल रहेगा ये तो देखने वाली बात होगी।

इसे भी पढ़िए :  शराब से भी बुरी मोबाइल की लत

नोकिया ने 3310 को आज से 17 साल पहले 2000 में पेश किया था। खबरों की मानें तो नोकिया ने 3310 को सेकेंडरी ऑप्शन के तौर पर उतारने का मन बनाया है ताकि स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोग आराम से एक ऑप्शन के तौर पर इसको रख सकें।

इसे भी पढ़िए :  सैमसंग स्मार्टफोन यूजर को 3 महीने के लिए डेटा, वॉयस कॉलिंग, एसएमएस मिलेगा अनलिमिटेड
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse