बातों बातों में चाचा शिवपाल के बारे में अखिलेश कह गए कुछ ऐसी बात, जो मुलायम सिंह को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा?

0
सपा
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बड़े वक्त बाद सपा कुनबे में हुए घमासान पर कुछ भी बोलने से हमेशा बचते रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी। अखिलेश ने माना कि पिछले वर्ष समाजवादी पार्टी में हुई खींचतान के दौरान उन पर निशाना साधा जा रहा था। भले ही सीएम अखिलेश ने चाचा शिवपाल यादव का सीधे-सीधे नाम ना लिया हो, लेकिन उनका इशारा वहीं था।

इसे भी पढ़िए :  भाजपा सांप्रदायिकता के बजाय विकास के मुद्दे उठाए: अखिलेश

मैनपुरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ लोगों ने उनकी भी साइकिल छीनने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने साइकिल इतनी तेज दौड़ा दी कि छीनने वाले पीछे रह गए। अखिलेश यादव ने कहा, ‘कुछ लोगों ने मेरी भी साइकिल छीन ली होती, लेकिन मैंने साइकिल इतनी तेज दौड़ा दी कि वो पीछे रह गए।’

इसे भी पढ़िए :  एनसीआर में लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश , 5 शातिर लुटेरें गिरफ्तार

अखिलेश यादव ने कहा कि जिन्होंने नेताजी और मेरे बीच खाई पैदा की है, इटावा के लोग उसे सबक सिखाने का काम करें। अखिलेश ने कहा कि ये मेरी ईमानदारी है कि मैं हिसाब-किताब नहीं मांग रहा हूं। उनके पास बूथों पर खर्च करने के लिए पैसा है। उनपर नजर रखी जाए।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम सिंह ने फिर खेला मुस्लिम कार्ड, कहा हम मुसलमानों के सच्चे हितैषी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse