पलनिसामी से नजदीकियां बढ़ा रही है बीजेपी, जानिए क्यों

0
पलनिसामी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी अब तमिलनाडु के नए सीएम ई पलनिसामी से नजदीकियां बढ़ाने की तैयारियों में जुट गई है। बीजेपी को इस बात का एहसास है कि पलनिसामी एक बंटे हुए AIADMK की सरकार की अगुआई करेंगे, जिसकी डोर जेल में बैठीं शशिकला के हाथों में होंगी। सीएम के पक्ष में खड़े विधायकों के संख्याबल के आधार पर शशिकला धड़ा ही विजेता नजर आता है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी को CM योगी का नया तोहफा: अब बेटियों के साथ-साथ बेटी पैदा करने वाली मां को भी मिलेंगे पैसे

पूरे घटनाक्रम पर नजर डालें तो कहीं न कहीं ऐसा लगता है कि पन्नीरसेल्वम ने शशिकला के एआईएडीएमके पर प्रभाव को कमतर करके आंका। सूबे की नई सरकार को राजनीतिक जमीन पर पैर जमाने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि शशिकला कैसे अपने कुछ रिश्तेदारों और वफादारों के जरिए सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखेंगी।

इसे भी पढ़िए :  BJP और AIADMK की बढ़ती नज़दीकियां ! मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे तमिलनाडु के सीएम पन्नीरसेल्वम

पन्नीरसेल्वम की डीएमके और कांग्रेस के साथ नजदीकियां बढ़ने की आशंकाओं से बीजेपी की चिंताएं बढ़ी हुई हैं। बीजेपी के नेताओं को लगता है कि इस तरह के राजनीतिक हालात उनके लिए सही नहीं हैं। इससे राज्य में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ेगी और जल्द चुनाव होना भी मुमकिन है। बीजेपी नहीं चाहती कि ऐसा कुछ हो।

इसे भी पढ़िए :  सरकार ने दी राहत, 2 दिसंबर तक हाइवे पर नहीं चुकाना होगा टोल टैक्‍स
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse