सुब्रमण्यन स्वामी ने शशिकला बताया DMK से बेहतर

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

DMK को ‘हिंसक और राष्ट्र विरोधी‘ पार्टी करार देते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने AIADMK नेता शशिकला को DMK से बेहतर बताया। उन्होंने कहा की राज्य को असामाजिक तत्वों से बचाने की जरूरत है।

स्वामी ने कहा, ‘DMK राष्ट्र विरोधी, असामाजिक, महिला विरोधी पार्टी है। वे हार रहे हैं इसलिए ऐसा व्यवहार कर रहे हैं। शशिकला जो भी हैं DMK  से बेहतर हैं। उनकी हिंदू धर्म में गहरी आस्था है और वह मंदिर जाती हैं। डीएमके नेता हिंदू विरोधी हैं। वे मंदिर को नष्ट करना चाहते हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘तमिलनाडु ऐसा राज्य है जिसे असामाजिक तत्वों से बचाने की जरूरत है। यहां कश्मीर से ज्यादा राष्ट्र विरोधी लोग हैं और मुझे लगता है कि हर किसी को इसकी निंदा करनी चाहिए।’

इसे भी पढ़िए :  पलानीसामी बने तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री, 30 मंत्रियों के साथ ली शपथ

एनसीपी नेता माजिद मेमन भी स्वामी के सुर में सुर मिलाते दिखे और उन्होंने कहा कि तमिलनाडु विधानसभा में हंगामा चिंता की बात है और इससे राज्य विधानसभा पर धब्बा लगा है। उन्होंने कहा, ‘यह बेहद दुख और शर्म की बात है कि निर्वाचित और उच्च शैक्षणिक दर वाला राज्य यह दिखाए कि उसके मन में सदन की कार्यवाही के प्रति कोई सम्मान नहीं है।’

इसे भी पढ़िए :  अन्ना के खिलाफ ट्वीट को रिट्वीट करने पर सिसोदिया की सफाई- मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse