प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के राजनीति के रण में बीजेपी को विजयी बनाने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं। इस सिलसिले में उन्होंने फतेहपुर में रविवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि शिवाजी के सपने को हर हिंदुस्तानी सेवा जी बनकर पूरा करें। देश आज भी कह रहा है, अच्छा होता अगर देश के पहले प्रधानमंत्री सरदार पटेल होते। 70 सालों के बाद हम सही नीतियां लागू करके सरदार पटेल के सपनों को पूरा कर सकते हैं। मोदी ने कहा कि 14 सालों के बाद उत्तर प्रदेश से भी विकास का वनवास खत्म होना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि धर्म के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ मैं आप से आशीर्वाद लेने आया हूं। गांव में कब्रिस्तान बनता है तो श्मशान भी बनना चाहिए। रमजान में बिजली आती है तो दिवाली में भी आनी चाहिए।
पीएम ने कहा कि तीसरे चरण में भी मतदाता बदलाव का मन बनाकर मतदान कर रहे हैं। जनता है, ये सब कुछ जानती है, जनता को प्रचार के माध्यम से उसकी आंखों में धूल नहीं झोंक सकते हैं। कुछ लोग तो सारे देश में पिट गए, लेकिन यूपी में आकर अपने सपनों को साकार करने में लगे हैं। जो सोने के चम्मच लेकर पैदा हुऐ थे, वो 27 साल यूपी बेहाल का नारा दिए।
































































