दिल्ली के संगम विहार इलाके में SBI के एटीएम से 2 हजार रुपये के नकली नोट निकलने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी की आलोचना की। आम आदमी पार्टी सुप्रीमो ने अपने ट्वीट में कहा है- ‘जब एक पीएम सही ढंग से नोटों की छपाई नहीं कर सकता, तो फिर वह देश कैसे चला सकता है? उन्होंने पूरे देश को हंसी का पात्र बनाकर रख दिया है।’
वहीं, एक अन्य ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के साथ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को निशाने पर लिया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है-‘किसने छापे, ATM कैसे पहुंचे? बड़ा संगीन मामला है। कोई जांच होगी या मोदी जी इसे भी वैसे ही दबा देंगे जैसे अपने बाक़ी पाप दबा देते हैं?’
जो प्रधान मंत्री नोट ठीक से नहीं छाप सकता वो देश क्या चलाएगा। पूरे देश का मज़ाक़ बना के रख दिया। https://t.co/1qyWFRucEh
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 22, 2017
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –