ATM से नकली नोट निकलने पर बोले केजरीवाल- PM ने उड़ाया देश का मजाक

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

 

केजरीवाल

एसबीआइ के एटीएम से नकली नोट निकने का मामला छह फरवरी है। रोहित कुमार नामक एक शख्स ने 6 फरवरी को इस एटीएम से 8 हजार रुपये की निकासी की थी। इस दौराने रोहित के हाथ 2000 रुपये के 4 नोट आए।
एटीएम से नोट निकलने पर रोहित नोटों को देखने पर वह हैरान रह गए।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो: यूपी में बीजेपी का पोस्टरवार, निशाने पर सपा

रोहित के मुताबिक, फर्जी नोट पर आधिकारिक निशान की जगह एक छोटे बॉक्स में ‘चूरन लेबल’ लिखा हुआ था, जबकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह इंटरटेनमेंट बैंक ऑफ इंडिया दर्ज था। इतना ही नहीं नोट में धारक को 2000 रुपये की जगह 2000 ‘कूपन’ की बात लिखी हुई थी। केंद्रीय सरकार की जगह बच्चों की सरकार (चिल्ड्रेन्स गर्वनमेंट) का जिक्र है। नोट पर आरबीआइ की मुहर की जगह ‘PK’ दर्ज है।

इसे भी पढ़िए :  मानहानि केस में अरविंद केजरीवाल पर चलेगा मुकदमा, कोर्ट ने तय किए आरोप

नकली नोट निकलने की सूचना एटीएम के सिक्योरिटी गार्ड ने अपने सीनियर को सूचना दी। इसके बाद तुरंत एटीएम को बंद कर दिया गया। यह एटीएम तब से लेकर अभी तक आउट ऑफ सर्विस है। वहीं, शिकायत पर जब एक पुलिसकर्मी मामले की तहकीकात करने पहुंचा तो उसे भी एक फर्जी नोट मिला। इस मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  क्यों छोटी सी बात पर लोग जान लेने पर उतारू हो जा रहे हैं? देखिए क्या कहते हैं दिल्ली वाले और क्या है मनोचिकित्सक की राय

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse