रिलायंस जियो की वजह से सरकार को अब तक इतने करोड़ का नुकसान

0
समर सरप्राइज ऑफर
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

रिलायंस जियो के फ्री वॉइस और डेटा सर्विसेज की वजह से सरकार को अब तक 685 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। टेलिकॉम कमीशन जल्द ही सरकार को होने वाले नुकसान और इंडस्ट्री की खराब हुई हालत के लिए रेग्युलेटर ट्राई की खिंचाई कर सकता है। टेलिकॉम कमीशन ने इस बात का नोटिस लिया है कि कंपनी ने इस ऑफर को 90 दिनों से अधिक समय तक जारी रखा। सरकार मोबाइल ऑपरेटरों से लाइसेंस फीस और स्पैक्ट्रम यूसेज चार्ज लेती है जो रेवन्यू के आधार पर तय होती है।

इसे भी पढ़िए :  GDP में आई गिरावट

टेलिकॉम डिपार्टमेंट में फैसले लेने वाली सबसे बड़ी संस्था टेलिकॉम कमीशन ने बुधवार को इसका भी नोटिस लिया कि जियो के बैक-टु-बैक प्रमोशनल ऑफर देने से स्पैक्ट्रम यूसेज चार्ज और लाइसेंस फी के तौर पर सरकार को 685 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  जानें कैसे पीएम मोदी के कैंपेन के नाम पर आम आदमी को चूना लगा रहे HDFC, ICICI जैसे बैंक ?

कमीशन का एक डॉक्युमेंट ट्राई को भेजने वाला है। इसके मुताबिक, ‘रेवेन्यू में और 8-10 पर्सेंट की गिरावट आने के आसार दिख रहे हैं।’ उसने कुछ समय पहले टेलीकॉम कंपनियों पर 3,050 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाने के लिए ट्राई को फटकार लगाई थी। इसके कुछ हफ्ते बाद वह इस मामले में रेग्युलेटर की खिंचाई कर सकता है। टेलिकॉम कमीशन ने बुधवार को माना कि जियो के ऑफर के चलते इंडस्ट्री में टैरिफ पर दबाव बना है, जिससे सरकार की आमदनी भी कम हुई है।

इसे भी पढ़िए :  माल्या से बैंक ने मानी हार, नहीं वसूलेगा कर्ज, SBI ने 7 हजार करोड़ डूबा माना
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse