महाराष्ट्र के बीएमसी चुनावी नतीजे आ चुके हैं। अभी तक कोई स्पष्ट विजेता सामने नहीं आया ऐसे में एक बार फिर बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन की संभावना को लेकर कयासबाजी तेज होती नजर आ रही है। बीएमसी चुनावों में शिवसेना को 84 तो बीजेपी को 82 सीट मिली हैं। जिसके बाद महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बीएमसी में चर्चा के बाद दोनों पार्टियां साथ आ सकती हैं।
हालांकि उन्होंने साथ ही यह भी जता दिया कि शिवसेना को इसके ऐवज में बीजेपी के खिलाफ अपना आक्रामक रुख त्यागना होगा। बता दें कि शिवसेना नतीजों के बाद मेयर पद पर अपना दावा पहले ही जता चुकी है। गडकरी ने कहा कि चुनाव के दौरान भले ही बीजेपी-शिवसेना में मतभेद रहे, लेकिन दोनों के विचार समान है। मेयर को लेकर चर्चा कर रास्ता निकाला जा सकता है।
गडकरी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में बीएमसी में शिवसेना से हाथ मिलाने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, “दोनों पार्टियों के बीच चुनाव से पहले विवाद था। दोनों पार्टियों के नेता समझदार हैं। चुनाव नतीजों के बाद उचित फैसला राज्य के हित में होगा। बीएमसी को लेकर फैसला उद्धव ठाकरे और सीएम देवेंद्र फडणवीस को करना है। दोनों को इसका अधिकार है।”
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर