अब हवाई जहाज से पहले यात्री करेंगे एयर ट्रेन का सफर, IGI एयरपोर्ट पर दौड़ेगी देश की पहली एयर ट्रेन

0
दिल्ली एयरपोर्ट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दुनिया के व्यस्त हवाई अड्डों में से एक दिल्ली के इंदिरा गांधी नेशनल एयरपोर्ट पर अब जल्द ही एयर ट्रेन चलने वाली है। इस एयर ट्रेन को आप IGI एयरपोर्ट की खुद की मेट्रो भी कह सकते हैं। इस मेट्रो की बदौलत यात्रियों को एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल तक जाने में मदद मिलेगी और उनका समय भी बचेगा।

इसे भी पढ़िए :  मध्यप्रदेश में सरकार के दावों के उलट 13 साल में सिर्फ दो सेज शुरू हो पाया

अभी टर्मिनल के बीच की दूरी तय करने के लिए बसों का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसमें काफी समय लगता है। दुनिया के टॉप हवाई अड्डों जैसे न्यूयॉर्क के जॉनएफकैनेडी एयरपोर्ट, लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट, हॉन्गकॉन्ग और ज्यूरिख में ये सुविधा मुफ़्त में पहले से ही उपलब्ध है। लेकिन हिन्दुस्तान में आईजीआई एयरपोर्ट पहला ऐसा हवाई अ्डडा होगा जिसे ये तमगा हासिल होगा।

इसे भी पढ़िए :  एयरपोर्ट जा रहे हैं, सावधान, कहीं ठगी के शिकार ना हो जाएं

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर मुताबिक के आईजीआई एयरपोर्ट का काम संभालने वाली संस्था दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड यानी कि DIAL ने टर्मिनल 1, टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 को जोड़ने के लिए एक एकीकृत मेट्रो लाइन बनाने का प्रस्ताव रखा है। इस प्रस्ताव में टर्मिनल 4 को जोड़ा जाएगा, लेकिन टर्मिनल 4 का निर्माण अब तक नहीं हो पाया है।

इसे भी पढ़िए :  .....जब गांव में घुसे तीन तेंदुए, वीडियो में देखिये फिर क्या हुआ

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse