नोटबंदी के बावजूद GDP की रफ्तार बढ़ने के सरकार के दावे पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने सवाल उठाए हैं। पार्टी का गढ़ माने जाने वाले यूपी के आजमगढ़ में डिंपल ने गुरुवार को कहा कि अगर GDP बढ़ गई है तो रसोई गैस महंगी क्यों हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के मंत्री इसे लेकर झूठे दावे कर रहे हैं। कानून व्यवस्था के मसले पर भी बीजेपी को घेरते हुए डिंपल ने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था बीजेपी शासित राज्यों से बेहतर है।
मुलायम के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में उनकी बहू डिंपल यादव ने मुख्य तौर पर अपने भाषण में बीजेपी को ही निशाने पर रखा। GDP के ताजा आंकड़ों को लेकर पीएम मोदी को घेरते हुए डिंपल ने उसे एलपीजी सिलिंडर के बढ़े दाम से जोड़ दिया। उन्होंने कहा, ‘अगर जीडीपी बढ़ गई है तो एलपीजी महंगी क्यों कर दी गई।’ बता दें कि बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर का दाम बुधवार को 86 रुपये बढ़ा दिया गया है।