मणिपुर चुनाव 2017: 60 सीटों पर मतगणना जारी, कांग्रेस को बढ़त, बीजेपी पीछे

0

मणिपुर विधानसभा चुनाव के नतीजे और रुझान आने शुरू हो गए हैं। 60 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में 11 केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी है। ​ मणिपुर में 60 विधानसभा सीटों में से 9 सीटों के रुझान सामने आए हैं। इसके मुताबिक कांग्रेस पार्टी 5 सीटों के साथ सबसे आगे है। वहीं 2 सीटों पर बीजेपी और 2 पर अन्य आगे चल रही है।

यहां थउबल विधानसभा सीट पर सबसे बड़ी टक्कर है। मणिपुर की आयरन लेडी इरोम शर्मिला और राज्य के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी इस सीट से लड़ रहे हैं। शुरुआती रुझान में इरोम शर्मिला पिछड़ती हुई नजर आईं लेकिन ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब इरोम इस सीट पर लीड कर रहीं हैं। वहीं उप मुख्यमंत्री गईखांगम गंगमेई नुंगबा सीट से आगे चल रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  पलनिसामी से नजदीकियां बढ़ा रही है बीजेपी, जानिए क्यों

09: 54 बजे 23 सीटों पर रुझान आए, कांग्रेस 12 बीजेपी 7 और अन्य 4 पर आगे
09: 35 बजे 18 के रुझान सामने आए, 10 पर कांग्रेस आगे, 5 पर बीजेपी और अन्य 3 सीटों पर आगे
09: 05 बजे 7 सीटों के रुझानों में कांग्रेस को 5, बीजेपी 1, अन्य 1 पर आगे
08: 52 बजे दो रुझान कांग्रेस के खाते में, 1 बीजेपी और 1 अन्य के खाते में
08: 37 न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक थौबल से सीएम ओकराम इबोबी चल आगे चले रहे हैं
08: 27 मणिपुर से पहला रुझान आया, यह कांग्रेस के खाते में गया, जबकि दूसरा रुझान अन्य के खाते में गया
08: 25 इरोम शर्मिला ने कहा, यदि वह इस बार हार गईं तो अगली बार 2019 में फिर से चुनाव लड़ेंगी, वह मुख्यमंत्री इबोबी सिंह के खिलाफ थौबल से चुनाव लड़ी हैं
08:15 एएनआई के अनुसार इरोम शर्मिला ने कहा, राजनीतिक पार्टियों ने धन बल शक्ति का खुला इस्तेमाल किया
08:00 न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक 54 मतगणना केंद्रों पर 117 सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है

इसे भी पढ़िए :  डिग्री है पर नौकरी नहीं, 'मोदी जी मुझे मौत की इजाजत दो'