AAP के नेताओं का यह वीडियो हुआ लीक, पंजाब चुनाव के नतीजे आने से पहले का है वीडियो

0
पंजाब चुनाव
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आम आदमी पार्टी के नेता पंजाब चुनाव के नतीजे आने से पहले ही जश्‍न मनाने लगे थे। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पार्टी के नेता जीत का जश्न मनाते दिख रहे हैं। लीक हुआ यह वीडियो 11 मार्च को सुबह सात बजे का बताया जा रहा है। इसमें दिख रहा है कि आप के पंजाब प्रभारी संजय सिंह बाकी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ 100 सीटें मिलने का दावा करते हुए जश्‍न मना रहे हैं। वीडियो की सत्‍यता को आप ने स्‍वीकारा है। संजय सिंह ने हालांकि कहा कि यह वीडियो चार फरवरी को चुनाव संपन्‍न होने के बाद का है। वीडियो के अनुसार संजय सिंह साथी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ गाना गा रहे हैं। वे सांसद भगवंत मान से फोन पर बात भी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  क्राइम ब्रांच के अफसरों ने सीरियल किलर को बना दिया सेलिब्रिटी, साथ बेठकर ली सेल्फी

लगभग आठ मिनट के इस वीडियो में संजय सिंह आप को 100 सीटें मिलने का जश्‍न मनाते और भगवंत मान को पंजाब का भावी सीएम बताते दिख रहे हैं। वे कहते हैं कि पंजाब में आम आदमी पार्टी 100 सीटें जीतने जा रही हैं। भगवंत मान से वे पूछते हैं कि क्‍या आप अगले सीएम होंगे? इस पर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाते हैं। संजय सिंह यह भी कहते हैं कि जलालाबाद सीट से मान 50 हजार से ज्‍यादा वोटों से जीत रहे हैं। इस पर दूसरी ओर से मान कहते हैं कि नतीजे आने के बाद वे सीएम की कुर्सी के लिए दावेदारी करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  VIDEO: कार में किसी गैर औरत के साथ रंगरलियां मना रहा था पति, पत्नी ने सरेराह कुछ ऐसा किया की सब हैरान रह गए

अगले पेज पर देखें वीडियो  

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse