पंजाब: कैप्टन सरकार का फैसला, हाइवे से 500 मीटर तक शराब दुकान नहीं

0
कैप्टन कैबिनेट

पंजाब को नशे की गिरफ्त से मुक्त कराने का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार ने इस दिशा में कोशिश शुरू कर दी है। कैप्टन कैबिनेट ने शनिवार को नई एक्साइज पॉलिसी को अपनी मंजूरी दे दी है। नई नीति के मुताबिक राष्ट्रीय और राजमार्गों के 500 मीटर के अंदर शराब के कारोबार को बैन कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  अमरिंदर सिंह के शपथ समारोह में वो पाकिस्‍तानी महिला कौन थी?

पंजाब कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए जिस नई आबकारी नीति को मंजूरी दी है वह शराब वेंडरों की संख्या भी कम कर देगी। पंजाब में फिलहाल शराब दुकानों की संख्या 6384 है। नई आबकारी नीति के मुताबिक इनकी संख्या भी घटकर 5900 तक लाई जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  प्राइवेट अस्पताओं में होगा सड़क दुर्घटना और एसिड अटैक पीड़ितों का इलाज, पूरा खर्च उठाएगी दिल्ली सरकार

इससे पहले पिछले दिनों पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह ने रविवार को कहा था कि उनकी सरकार पंजाब में नशे की समस्या पर लगाम लगाने के लिए विशेष कार्य बल (SIT) का गठन करेगी। अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने पंजाब में अकाली-बीजेपी गठबंधन सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर पर सवार होकर शानदार जीत दर्ज की। कांग्रेस को 117 विधानसभा सीटों में से 77 सीटों पर जीत मिली है।

इसे भी पढ़िए :  शहाबुद्दीन ने किया सरेंडर, नीतीश को सबक सिखाने की दी धमकी