Use your ← → (arrow) keys to browse
यूपी के नए सीएम के लिए अब योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लग चुकी है। अपनी हिन्दुत्वादी इमेज और विवादित बयानों से पहचाने जाने वाले योगी से जुड़ी एक ऐसी भी कहानी है जिसमें दुनिया ने उन्हें फूट-फूट कर रोते हुए देखा था।
योगी साल 2006 में लोकसभा में कुछ बोलने के लिए खड़े हुए थे लेकिन खुद पर पुलिस की प्रताड़ना का ज़िक्र करते हुए रोने लगे। उस वक़्त मुलायम सिंह यादव यूपी के सीएम थे और योगी पर गोरखपुर पर दंगों का आरोप लगा था।
इसे भी पढ़िए : अखिलेश राज में कहां गया किसानों का 1200 करोड़ रुपया, जवाब बना अधिकारियों के गले की फांस
मजबूत और सीधी बात करने वाले नेता के रूप में मशहूर योगी ने साल 2006 में लोकसभा अध्यक्ष से अपनी बात रखने के लिए विशेष अनुमति मांगी। योगी को समय दिया गया और वो जैसे ही बोलने के लिए खड़े हुए, फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार उन्हें निशाने पर लेकर पुलिस के जरिए तंग करा रही है।
Use your ← → (arrow) keys to browse
































































