विद्या बालन की ‘बेगम जान’ : जानिए फिल्म मिस ना करने की 5 बड़ी वजहें

0
विद्या
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

विद्या बालन को आपने कई अवतारों में देखा होगा लेकिन विद्या को आप बेगम जान के रूप में पहली देखेंगे. विद्या की फिल्मों की च्वाइस काफी हटकर होती है. चाहे ‘घनचक्कर हो या फिर कहानी’ विद्या ने हर बार एक नई किस्म की हटके फिल्म को ही चुना है.अब विद्या बेगम जान बनकर आ रही हैं. फिल्म भारत पाकिस्तान के बंटवारे के दौरान की कहानी है. आप भी सोच रहे होंगे की कई बार आपने भारत पाक बंटवारे पर बेस्ड फिल्म देखी है तो इसमें क्या अलग बात है? तो चलिए हम लेकर आए हैं आपके लिए 5 ऐसी वजहें जो ये बताती हैं कि आपको बेगम जान का दिल खोलकर स्वागत करना चाहिए और थिएटर जाकर ये फिल्म देखनी चाहिए.

इसे भी पढ़िए :  सिंगिंग रियेलिटी शो सारेगामापा के सेट पर पहुंचे इरफ़ान खान

पहला कारण
कारणों में सबसे पहला कारण हैं विद्या बालन. कहानी-2 की सफलता के बाद विद्या बालन ने सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. फिल्म में विद्या एक कोठे की मालकिन का किरदार निभा रही हैं. ट्रेलर को देखकर विद्या के कैरैक्टर के बारे में साफ पता चलता है कि विद्या को अपनी फिल्म को हिट करने के लिए किसी भी हीरो की जरुरत नहीं है.
विद्या ने बिना किसी बड़े स्टार के फिल्म में ना होने के बावजूद भी फिल्म को हिट बनाया है.

इसे भी पढ़िए :  बॉलीवुड सितारों पर टूटा डेंगू का कहर , विद्या बालन बीमार, निशाने पर शाहिद

अगले पेज पर पढ़िए – दूसरा कारण

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse