Use your ← → (arrow) keys to browse
नई दिल्ली : एयर इंडिया के स्टाफ से मारपीट करने वाले शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ के खिलाफ एयर इंडिया स्टाफ की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं दूसरी ओर फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (एफआईए) ने शुक्रवार को गायकवाड़ के हवाई यात्रा करने पर रोक लगा दी, जिसके बाद वह एयर इंडिया तथा चार अन्य निजी विमानन कंपनियों की उड़ानों से यात्रा नहीं कर पाएंगे।
आपको बता दें कि पीड़ित कर्मचारी और एयर इंडिया के द्वारा गुरुवार को दिल्ली पुलिस में आरोपी सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार शाम आईपीसी की धारा 308 और 355 के तहत शिवसेना सांसद गायकवाड़ पर केस दर्ज कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है।
अगले पेज पर पढ़िए- आरोपी सांसद ने भी दर्ज़ कराई एफ़आईआर
Use your ← → (arrow) keys to browse