यूपी के बाद अब दिल्ली में भी बनेगी ‘एंटी रोमियो स्क्वैड’!

0
एंटी वुमन स्क्वैड
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब दिल्ली पुलिस भी एंटी रोमियो स्क्वैड का गठन करने पर विचार कर रही है। न्यूज 18 के अनुसार, दिल्ली में महिला के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए बनाई जाने वाली इस स्पेशल फोर्स का नाम अलग होगा कहा जा रहा है कि महिला स्क्वैड का नाम ‘शक्ति वाहिनी’ रखे जाने की सबसे ज्यादा संभावना है। दिल्ली पुलिस द्वारा वुमन स्क्वैड बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है। बता दें यूपी में योगी सरकार ने मनचलों पर लगाम कसने के उद्देश्य से रोमो स्क्वैड का गठन किया है।

इसे भी पढ़िए :  मूर्ति विसर्जन पर कौशाम्बी में बवाल, एसपी घायल

 
इस ऑपरेशन के तहत महिला पुलिस स्कूटर से शहर के भीड़ भरे इलाकों में गश्त करेगी। इसके अलावा वुमैन स्क्वैड में तैनात महिला पुलिस कर्मियों को पिस्टल चलाने की ट्रेनिंग, टू-व्हीलर चलाना और आपराधिक कानून में एक त्वरित कोर्स जैसे चीजों का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने इससे पहले भी महिलाओं के खिलाफ फब्तियां कसने और छेड़खानी करने वालों से निपटने के लिए ‘ऑपरेशन शिष्टाचार’ शुरू किया था। इसके तहत कोई भी कहीं भी महिलाओं पर फब्तियां कसता है या फिर छेड़खानी करता है तो उसे ऑन द स्पॉट यानी उसी जगह पर शिष्टाचार सिखाया जाता था। पहले जमकर धुनाई होती थी फिर थाने की हवा खिलाई जाती। पुलिस ने इसके लिए ट्रेनिंग कर रही महिला पुलिसकर्मियों की कई टीमें बनाई थी। जिनकी तैनाती,बस अडडों, रेलवे स्टेशनों, बाजार और डीटीसी की बसों में की गई।

इसे भी पढ़िए :  ‘नजीब की मां को पीटा, बहुत हाय लगेगी, युवाओं से पंगा न लो मोदी जी’

 

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse