मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ, स्वागत में गेरुआ हुआ शहर

0
योगी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार अपने गृहनगर गोरखपुर पहुंचे जहां उनका जमकर स्वागत किया गया। उनके पहुंचते ही लोगों ने योगी-योगी के नारे लगाए और उन पर फूलों की बारिश की गई। योगी अपने काफिले के साथ एयरपोर्ट से एमपी कॉलेज तक रोड शो करेंगे और गोरखपुर के लोगों का अभिनंदन करेंगे। सीएम दो दिन तक गोरखपुर में रहेंगे।

रोड शो के बाद सीएम शाम को एमपी इंटर कॉलेज में अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इससे पहले दोपहर 4 बजे के करीब योगी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से विमान के जरिए लखनऊ से गोरखपुर के लिए रवाना हुए थे। योगी अभी गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद भी हैं। गोरखपुर में वह गोरखनाथ मंदिर के रास्ते गोलघर, गणेश तिराहा, काली मंदिर, यातायात तिराहा और गोरखनाथ पुल होते हुए गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे।

इसे भी पढ़िए :  नीतीश ने PM मोदी की तरफ बढ़ाया दोस्ती का हाथ, दही-चूड़ा भोज में BJP नेताओं को दिया न्योता

 

होर्डिंग्स से पटा शहर

योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही गोरखपुर को सजाने का काम तेजी से चल रहा था। गोरखनाथ मंदिर को भी फूलों से खूब सजाया गया है। पुरे शहर में जगह-जगह होर्डिंग और पोस्टर्स लगे हुए हैं। हर स्थानीय छोटा-बड़ा नेता योगी के स्वागत में पोस्टर लगा रहा है। योगी के स्वागत के लिए शहर को तैयार किया जा चुका है।

इसे भी पढ़िए :  पति कर रहा था रेप, पत्नी ने पकड़े थे हाथ

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse