उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार अपने गृहनगर गोरखपुर पहुंचे जहां उनका जमकर स्वागत किया गया। उनके पहुंचते ही लोगों ने योगी-योगी के नारे लगाए और उन पर फूलों की बारिश की गई। योगी अपने काफिले के साथ एयरपोर्ट से एमपी कॉलेज तक रोड शो करेंगे और गोरखपुर के लोगों का अभिनंदन करेंगे। सीएम दो दिन तक गोरखपुर में रहेंगे।
#WATCH Live from Gorakhpur (Uttar Pradesh): Yogi Adityanath’s first visit to Gorakhpur after being sworn in as UP C… https://t.co/EqRE02GYo9
— ANI (@ANI_news) March 25, 2017
रोड शो के बाद सीएम शाम को एमपी इंटर कॉलेज में अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इससे पहले दोपहर 4 बजे के करीब योगी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से विमान के जरिए लखनऊ से गोरखपुर के लिए रवाना हुए थे। योगी अभी गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद भी हैं। गोरखपुर में वह गोरखनाथ मंदिर के रास्ते गोलघर, गणेश तिराहा, काली मंदिर, यातायात तिराहा और गोरखनाथ पुल होते हुए गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे।
होर्डिंग्स से पटा शहर
योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही गोरखपुर को सजाने का काम तेजी से चल रहा था। गोरखनाथ मंदिर को भी फूलों से खूब सजाया गया है। पुरे शहर में जगह-जगह होर्डिंग और पोस्टर्स लगे हुए हैं। हर स्थानीय छोटा-बड़ा नेता योगी के स्वागत में पोस्टर लगा रहा है। योगी के स्वागत के लिए शहर को तैयार किया जा चुका है।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर