जब सीएम योगी के खिलाफ FB पर पोस्ट हुई आपत्तिजनक कविता, तो पढ़िये- आगे क्या हुआ?

0
योगी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बंगाली कवि के अकाउंट से पोस्ट की गई विवादित कविता को हटाने के लिए फेसबुक ने माफी मांगी है। FB ने माफी मांगते हुए कविता दोबारा उनकी वॉल पर पोस्ट कर दी है। कवि श्रीजातो बंद्योपाध्याय ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए कविता पोस्ट की थी। जिसे लेकर उनके खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करवा दी गयी इसके बाद फेसबुक ने यह कविता उनकी वॉल से हटा दी थी।

इसे भी पढ़िए :  राज्यसभा के लिए आज गुजरात से नामांकन करेंगे शाह और ईरानी

 

बता दें कि श्रीजतो बंदोपाध्याय ने 12 पंक्तियों की अभिशाप (कर्स) नामक कविता 19 मार्च को फेसबुक पर पोस्ट की थी। इसी दिन योगी आदित्यनाथ ने यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया था। जिसके बाद सिलीगुड़ी के एक छात्र के उनके खिलाफ कथित तौर पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आपराधिक मामला दर्ज कराए जाने के बाद इसे फेसबुक से हटा दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  घोटाले की जांच बनी शिवपाल के गले की फांस ! CM योगी से मुलाकात का मांगा समय

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse