शिवसैनिकों की गुंडागर्दी, गुडगांव में जबर्दस्ती बंद कराई 500 से ज्यादा चिकन और मीट शॉप

0
बीजेपी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूपी में अवैध बूचड़खानों पर की जा रही कार्रवाई के बीच बीजेपी शासित राज्यों में मीट की दुकानें निशाने पर हैं। यहां हिंदुवादी संगठन और राजनीतिक पार्टियां अपनी मनमानी करने पर उतार आई हैं। हरियाणा के गुडगांव में नवरतरों के चलते मीट की दुकानों को बंद करा दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना ने 'सामना' के जरिए सरकार पर साधे निशाने, बीजेपी से पूछे ऐसे सवाल जिस पर सकता है बवाल!

 

करीब 200 कथित शिवसैनिकों ने नवरतरों का हवाला देकर 500 से ज्यादा मीट और चिकन की दुकानें बंद करवा दिये हैं। इनमें KFC जैसे आउटलेट भी शामिल हैं। नवरात्रों का हवाला देकर शिवसैनिकों ने दुकान ना खोलने की धमकी दी है। खबर है कि नौ दिन तक मालिकों से दुकानें ना खोलने को कहा गया है।

इसे भी पढ़िए :  कर्ज में डूबे विडियोकॉन की हालत खस्ता, फिर भी दिया शिवसेना को 85 करोड़ का चंदा

 
अंग्रेजी न्यूज चैनल इंडिया टूडे के मुताबिक, शिव सेना की गुडगांव इकाई के जनरल सेक्रेटरी और प्रवक्ता रितु राज ने कहा कि कच्चा मांस और चिकन शॉप के मालिकों के अलावा हमनें नॉन-बेज बेचने वाले होटल, ढाबों, और भोजनालयों को नोटिस दिया है और नवरात्री के दौरान व हर मंगलवार को दुकान बंद रखने को कहा है। अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

इसे भी पढ़िए :  एयर इंडिया स्टाफ से मारपीट करने पर बुरे फंसे शिवसेना सांसद, FIA ने 'हवाई सफर' पर लगाया बैन

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse