वीडियो: योगी सरकार में खुलेआम शराब पीते पकड़े गए यूपी पुलिस के जवान

0
योगी

यूपी के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही पुलिसकर्मियों को सुधरने की हिदायत दी हो, लेकिन उनकी हिदायत का असर कुछ पुलिसकर्मियों पर नहीं पड़ रहा है। क्योंकि, पुलिस के कुछ जवान खुद ही कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  सुलझा कावेरी विवाद ! कर्नाटक ने तमिलनाडू को दिया पानी

 

ताजा मामला इटावा का है जहां विठोली थाना इलाके में ड्यूटी पर तैनात पांच पुलिसकर्मी सरेआम शराब पीते हुए कैमरे में कैद हो गए। ये सभी पुलिसकर्मी खुलेआम पुलिस की गाड़ी में बैठकर ऑन ड्यूटी बीयर पी रहे थे। इस खबर ने यूपी पुलिस को शर्मसार कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  नई मुसीबत में फंसे लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप, राजद नेता ने लगाए मारपीट के गंभीर आरोप

 

वीडियो वायरल होने के बाद इन सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर, जांच के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि इटावा के एसएसपी ने हाल के कुछ दिनों में सभी पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई थी कि कोई भी तंबाकू, बीड़ी, पान मसाला या शराब का सेवन नहीं करेगा।

इसे भी पढ़िए :  यूपी चुनाव: दावों से उलट, बीजेपी ने दिए सबसे ज़्यादा आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को टिकट