भारत का चीन को दो टूक, हमारे आंतरिक मामले में दखल बर्दाश्त नहीं

0
किरन रिजिजू
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के अरुणाचल यात्रा से भड़के चीन को गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने भारत के अंदरूनी मामलों में दखल न देने की नसीहत दी है। दरअसल चीन ने दलाई लामा के अरुणाचल यात्रा को लेकर भारत को चेतावनी देते हुए कहा है कि इससे दोनों देशों के रिश्तों को ‘गंभीर नुकसान’ पहुंच सकता है। जवाब में रिजिजू ने कहा, ‘हम चीन के आंतरिक मामलों में दखल नहीं देते, चीन को भी हमारे आंतरिक मामलों में दखल नहीं देना चाहिए।’

इसे भी पढ़िए :  गांधीनगर का अनुभव नई दिल्ली में काम आया: PM मोदी

इससे पहले, चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ली कंग ने शुक्रवार को कहा, ‘हम दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा की खबर से काफी चिंतित हैं। इस मसले पर चीन की स्थिति साफ और अडिग है।’ बता दें कि चीन अरुणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत का हिस्सा बताता रहा है। दूसरी तरफ चीन की धमकियों से बेअसर दलाई लामा नॉर्थ ईस्ट के 13 दिनों के दौरे पर हैं। शनिवार को गुवाहाटी में जब दलाई लामा से पूछा गया कि उनकी अरुणाचल यात्रा से चीन खुश नहीं है तो वह अपने चिर-परिचित शांत अंदाज में मुस्कराते हुए कहा कि ‘ये सब बातें सामान्य हैं।’

इसे भी पढ़िए :  बिहार में तूफान से भारी तबाही, 95 के पार पहुंची मरने वालों की तादाद

नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित दलाई लामा ने शनिवार को ‘विश्व शांति के प्रति मानवीय दृष्टिकोण’ नाम के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और संबोधित किया। उग्रवादी संगठन ‘यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम’ (ULFA) की दलाई लामा को दी गई धमकी के मद्देनजर गुवाहाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ULFA ने तिब्बती धर्मगुरु को सार्वजनिक या निजी कार्यक्रमों में चीन ने खिलाफ न बोलने की चेतावनी दी है।

इसे भी पढ़िए :  एनएसजी पर खुलकर पाकिस्तान के समर्थन में उतरा चीन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse