शिकोहाबाद से भाजपा के विधायक मुकेश वर्मा पर उनकी भांजी ने यौन शोषण का आरोप लगाकर सनसनी मचा दी है। खबर है कि जब मामला उछला तो उसे दबाने के लिए 20 लाख रुपये का ऑफर दिया गया। पीड़ित युवती का कहना है कि नौकरी दिलाकर करियर संवारने के नाम पर मामा उससे अश्लील हरकतें कर रहे थे। उन्होंने डालीबाग के बहुखंडी आवास में स्थित एक फ्लैट में ले जाकर उससे दुष्कर्म की कोशिश की। शनिवार सुबह से शाम तक हजरतगंज कोतवाली में सीओ और एएसपी पूर्वी के ऑफिस में विधायक व उसकी भांजी सहित अन्य परिवारीजनों को बुलाकर पंचायत करवाई गई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। मामले की जानकारी पाकर एसएसपी मंजिल सैनी ने शाम को दोनों पक्ष को आवास पर बुलाया। यहां पीड़ित युवती ने विधायक की कारगुजारियों की जानकारी दी तो एसएसपी हैरान रह गईं।
एसएसपी का कहना है कि पीड़िता अगर प्रार्थनापत्र देती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उधर, पीड़ित युवती विधायक पर लगाए गए आरोपों पर कायम है। लेकिन उसकी मां की वजह से दबाव में है। विधायक मुकेश वर्मा ने न्यूज पोर्टल ‘इंडिया संवाद’ से बात करते हुए कहा कि वह निर्दोष है। उनका पारिवारिक झगड़ा चल रहा है। जिसके चलते सपाइयों ने उनकी बहन व भांजी को जरिया बनाकर उन्हें फर्जी मामले में फंसाने की साजिश रची है।
अगले पेज पर पीड़िता की आपबीती