पिछले दो महीने से घर से लापता मेडिकल छात्रा को आखिर पाकिस्तानी फौज ने ढूंढ़ लिया है। लेकिन काफी लंबे समय से घर से लापता बेटी के लिए प्रदर्शन कर रहे घरवालों को जब उसके गायब होने की वजह का पता चला तो वो भी हक्के-बक्के रह गये। पाकिस्तानी फौज ने खुलासा किया है कि डॉक्टरी की पढ़ाई करने वाली लड़की ISIS से प्रभावित होकर आत्मघाती बम बन चुकी थी। उसकी साजिश ईस्टर पर धमाका करने की थी।
नाम- नौरीन जबर लेघारी
उम्र- 20 साल
पढ़ाई- मेडिकल की छात्रा
तारीफ- ISIS की आतंकवादी, पाकिस्तान की ब्यूटी बम
बीस साल की इस खूबसूरत लड़की के बारे में आगे आपको कुछ बताएं आप खुद इसकी जुबान से इसका सच सुन लीजिए। नौरीन जबर लेघारी कहती है, ‘मेरा नाम नौरीन है। मैं हैदराबाद से ताल्लुक रखती हूं। मेरे पिता का नाम अब्दुल जब्बार है, जो कि यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। मैं खुद लियाकत मेडिकल यूनिवर्सिटी में सेकेंड ईयर की छात्रा हूं। मुझे किसी ने अगवा नहीं किया।’