जम्मू कश्मीर में गोरक्षकों की बर्बरता का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें असहाय मुस्लिम परिवारों पर बड़ी बेरहमी से हमला करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी एक वीडियो वायर हुआ था जिसमें ये गोरक्षक लोहे की रॉड से एक परिवार पर हमला कर रहे थे और इतना ही नहीं इन लोगों ने 9 साल की मासूम बच्ची को बी नहीं बक्शा।
गौरक्षों के नाम पर हिंन्दुत्व का लबादा ओढ़े हुए इन आतंकवादियों ने पुलिस के सामने ही बर्बरतापर्वूक असहाय मुस्लिम परिवार पर हमला बोला। पुलिस मूकदर्शक बनी सब देख रही थी और मुस्लिम परिवार रहम की भीख मांग रहा था। इस परिवार को मार देने के लिए के हिंन्दुत्व आंतकवादियों की ये भीड़ बिना किसी खौफ के अपना काम कर रही थी।
Chilling video shows how a family of nomads was brutally attacked in Jammu by cow terrorists chanting “Jai shri ram” pic.twitter.com/9k3bfNxWjk
— Thatgirlinaniqab س (@zackovixen) April 23, 2017
वीडियों में आप देख सकते है कि कैसे तंबू में मौजूद महिला उनसे रहम की भीख मांग रही है लेकिन उसके बाद भी गो रक्षकों की हैवानियत बरकरार रहती है। मौके पर मौजूद पुलिस उपद्रवियों को रोकने की कोशिश करती रही, लेकिन उपद्रवी इतनी बड़ी तादाद में थे कि पुलिस के लिए उन्हें रोकना मुश्किल हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह सबकुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ है।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर