हमला उस वक्त किया गया जब पूरा परिवार अपने जानवरों को लेकर रियासी से कश्मीर जा रहे थे। उन लोगों को तथाकथित गो तस्कर समझकर लोगों ने रास्ते में रोक लिया और मार-पीट शुरू कर दी। वहीं पीड़िताओं का कहना था कि, हमला करने वाले उनके सभी जानवरों को भी अपने साथ ले कर चले गए थे। जिसमें बकरी, भेड़ और गाय शामिल थे।
पीटीआई की ख़बर के मुताबिक, रियासी के एसएसपी ताहिर भट ने बताया कि खानाबदोश परिवार के दो सदस्यों की पिटाई के मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों की गुरुवार को बिना इजाजत जानवरों को ले जाते वक्त पिटाई कर दी थी
आपको बता दें कि, इससे पहले राजस्थान के अलवर में गोरक्षा संगठन से जुड़े कुछ लोगों ने 15 लोगों के एक समूह पर हमला बोल दिया। ये लोग गाय ले जा रहे थे और इनके पास गाय खरीदने के सभी दस्तावेज मौजूद थे लेकिन कथित गौरक्षकों और हिन्दुवादी संगठन से जुड़े लोगों ने उनकी एक न सुनी और पुलिस के सामने ही जमकर तोड़फोड़ मचाई और इस मारपीट में एक व्यक्ति की जान चली गई थी।