शशिकला का भतीजा और AIADMK का पूर्व उप महासचिव दिनाकरन गिरफ्तार, EC को घूस देने का आरोप

0
दिनाकरन

चुनाव चिह्न घूस मामले में शशिकला के भतीजे और AIADMK नेता टीटीवी दिनाकरन को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। दिनाकरन पर पार्टी का जब्त किया गया दो पत्तियों वाला चुनाव चिह्न हासिल करने के लिए चुनाव आयोग के ऑफिशियल्स को 50 करोड़ रुपए की रिश्वत की पेशकश करने का आरोप है। दिनाकरन के करीबी दोस्त मल्लिकार्जुन को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीर रंजन ने बताया कि दिनाकरन शाम पांच बजे चाणक्यपुरी में अपराध शाखा के इंटर स्टेट दफ्तर में पूछताछ के लिए पेश हुए। करीब छह घंटे तक चली पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि दिनाकरन के लंबे समय से दोस्त रहे मल्लिकार्जुन को भी दो दिन तक चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

इसे भी पढ़िए :  65 लाख के सोने के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, देखिए कहां छिपाया था सोना

पुलिस ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी को घूस देने की कोशिश करने के मामले में बिचौलिए सुकेश चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के बाद से मल्लिकार्जुन हर जगह दिनाकरन के साथ जाता था। सूत्रों के मुताबिक दिनाकरन का निजी सचिव जनार्दन मामले में गवाह बनने के लिए तैयार हो गया है।

दिनाकरन ने सोमवार को कबूल किया था कि उसने चंद्रशेखर से मुलाकात की थी और वह समझता था कि चंद्रशेखर उच्च न्यायालय का न्यायाधीश है। उन्होंने हालांकि पार्टी के चुनाव चिन्ह को बरकरार रखने के लिए बिचौलिए को पैसे देने की बात से इनकार किया।

इसे भी पढ़िए :  पार्टी लाइन से हटकर बोले बीजेपी सांसद, कहा बीफ खाने वाले ओलंपिक में जीतते हैं स्वर्ण पदक

दिनाकरन विवादित अन्नाद्रमुक नेता चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियों के रडार पर आए। दिनाकरन का कहना था कि उन्होंने चंद्रशेखर से कभी मुलाकात नहीं की।

सात घंटे तक पूछताछ

दिनाकरन मंगलवार की शाम करीब 4 बजे चाणक्यपुरी के क्राइम ब्रांच के इंटर स्टेट सेल कार्यालय पहुंचे थे। करीब चार घंटे तक चली पूछताछ के दौरान पुलिस ने इस मामले से जुड़े तमाम तरह के सवाल किए। पुलिस ने बताया कि उसने कुछ अहम बातें पुलिस से शेयर की हैं, जिसके आधार पर दिनाकरन और सुकेश की नजदीकियां साबित होती है।

इसे भी पढ़िए :  जब बिना इंटरनेट चिप से पेट्रोल की चोरी हो सकती है तो EVM से क्यों नहीं- अखिलेश

मामले की जहां में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम दिनाकरन से पूछताछ कर रकम मुहैया कराने वाले हवाला नेटवर्क के लोगों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। इसके पहले पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए सुकेश से भी पूछताछ की थी। उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अब दिनाकरन से भी पूछताछ कर रकम की लेन-देन करने वाले हवाला नेटवर्क के लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है।