मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह का अजीबो-गरीब फरमान, सभी मंत्री साथ लेकर आएं टिफिन

0
शिवराज सिंह

अक्सर लीक से हटकर काम करने में मशहूर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर अपने एक अजीब-ओ-गरीब फरमान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस शिवराज सिंह चौहान ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के लिए अनूठा फरमान जारी किया है। इस फरमान के बाद राज्य के सभी मंत्रियों की गाड़ी में टिफिन दिखाई दे सकते हैं। हालांकि ऐसी तस्वीर शायद पहले किसी ने देखी नहीं होगी।

दरअसल मंगलवार (02 मई) को होनेवाली कैबिनेट बैठक में शामिल होनेवाले सभी मंत्रियों को मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे लोग दोपहर के लंच के लिए टिफिन साथ लेकर आएं। मंत्रालय की तरफ से मंत्रियों को भेजी गई कैबिनेट बैठक की सूचना में इस बात को स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि सभी मंत्री टिफिन लेकर आएं। माना जा रहा है कि मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट की मैराथन मीटिंग करेंगे। लिहाजा, मुख्यमंत्री ने इसके मद्देनजर यह फरमान जारी किया है। कैबिनेट की बैठक का समय भी बदल दिया गया है। पहले सूचना थी कि बैठक 11 बजे शुरू होगी लेकिन अब यह दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

इसे भी पढ़िए :  राम रहीम का बेटा जसमीत इंसा को बनाया जा सकता है डेरे का उत्तराधिकारी

ईटीवी की खबरों के मुताबिक चर्चा इस बात की भी है कि मुख्यमंत्री मंगलवार की कैबिनेट बैठक में सभी मंत्रियों से अलग-अलग चर्चा करेंगे। खबर है कि मुख्यमंत्री उन मंत्रियों की क्लास लगा सकते हैं जो कार्यसमिति की बैठक से नदारद रहे हैं या ग्रामोदय से लेकर भारत उदय अभियान के दौरान गायब रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर वंदे मातरम को लेकर भिड़े बीजेपी विधायक राज पुरोहित और एएमआईएम के विधायक वारिस पठान

सूत्रों ने बताया कि मंगलवार (02 मई, 2017) को होने वाली कैबिनेट बैठक में आधा दर्जन से ज्यादा अहम प्रस्तावों पर चर्चा होनी है। इनमें परिवहन चौकियों पर 6-6 महीने की पोस्टिंग पॉलिसी को खत्म किए जाने पर सहमति बन सकती है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक से बिना बताए गायब रहने वाले मंत्रियों पर नाराजगी जताई थी।

इसे भी पढ़िए :  यूपीः 2000 हिन्दू दलितों ने डुबोईं देवताओं की तस्वीरें, दी मुस्लिम धर्म अपनाने की धमकी