मध्यप्रदेश के जबलपुर में शादी में डीजे पर नाचने को लेकर हुए विवाद में युवक की चाकू घोप कर हत्या कर दी गई. बड़े भाई के साथ हुए विवाद के बाद मृतक बीच-बचाव के लिए पहुंचा था, जिसे दो आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया.ग्वारीघाट थाना पुलिस के अनुसार, भूरा नाम के फोटोग्राफर की शादी का रिसेप्शन पीपी कॉलोनी के स्कूल ग्राउंड पर चल रहा था. उसी दौरान मोहल्ले में रहने वाले तरुण साहू और दूल्हे के रिश्तेदार युवकों के बीच डांस फ्लोर पर धक्का दिए जाने की बात पर विवाद हो गया.
दूल्हे के रिश्तेदारों ने तरुण साहू के साथ मारपीट शुरू कर दी. समारोह में मौजूद अरुण साहू अपने बड़े भाई तरुण को बचाने पहुंचा था. इसी दौरान दो युवकों ने अरुण के सीने पर चाकुओं से हमला किया.चाकू लगते ही मृतक जमीन पर गिर गया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. गंभीर हालत में अरुण को नजदीक के एक अस्पताल में इलाज़ के लिए ले जाया गया. नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे शहर के बड़े निजी अस्पताल इलाज़ के लिए भेजा गया, जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.
जांच अधिकारी ने डीजे पर डांस करने की बात पर हुए विवाद में अरुण की हत्या की पुष्टि की है. पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.