25 अगस्त को रामलीला मैदान में रैली करेंगे हार्दिक पटेल, सरकार के खिलाफ बोलेंगे हल्ला!

0

नई दिल्ली। गुजरात में पाटीदार आंदोलने के नेता हार्दिक पटेल दिल्ली में रैली करेंगे। हार्दिक 25 अगस्त को रामलीला मैदान में रैली करेंगे। बता दें कि हार्दिक पटेल जेल से रिहा होने के बाद से ही उदयपुर में रह रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  हार्दिक पटेल ने किया दावा 2017 में बदलकर रहेंगे गुजरात का राजनैतिक समीकरण

हार्दिक ने जेल से बाहर आते ही आरक्षण आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया किया था। हालांकि, उनके वकील दिलीप पटेल ने सूरत की जिला एवं सत्र अदालत में हलफनामा दाखिल कर बताया कि जमानत शर्त के मुताबिक हार्दिक गुजरात से बाहर छह महीने उदयपुर में रहेंगे।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल का फरमान, दिल्ली में नहीं बिकेंगे विदेशी पटाखे

हार्दिक पटेल के जेल से निकलते ही उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन खुद हार्दिक पटेल ने इन कयासों को विराम देते हुए साफ कर दिया है कि वह किसी पार्टी में शामिल होने नहीं जा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  हार्दिक ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, भाजपा को उखाड फेंकने का लिया संकल्प

बता दें कि 9 महीने जेल में रहने के बाद हार्दिक जेल से बाहर आए हैं और गुजरात होईकोर्ट ने उन्हें 6 महीने के लिए गुजरात से बाहर (तड़ीपार) राज्य बदर किया है।