ICC चैम्पियन्स ट्रॉफी 2017 पर पाकिस्तान का कब्जा, कश्मीर में मना जश्न

0
चैम्पियन्स ट्रॉफी
twitter

ICC फाईनल ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत को  पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद कश्मीर में कई जगहों पर जश्न का माहौल देखा जा रहा है, बताया ये भी जा रहा है कि भारतीय फैन्स ने सड़कों पर उतरकर अपना गुस्सा और दुख जाहिर किया। कुछ लोगों ने अपने टीवी फोड़ दिए तो कुछ ने भारतीय खिलाड़ियों के पोस्टर भी जलाए।  तो वहीं दूसरी ओर मिली जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां जैसी बहुत-सी जगहों पर स्थानीय निवासियों ने गलियों में आकर पटाखे फोड़े, और आतिशबाज़ी की, यही नहीं, पाकिस्तान की जीत की खुशी में श्रीनगर, शोपियां और पुलवामा में तो केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कैम्प पर पत्थर भी फेंके गए। ख़बर है कि कुछ जगहों पर पेट्रोल पार्टी पर भी पत्थर फेंके गए, लेकिन बलों ने कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की, क्योंकि उन्हें यह घटना गंभीर नहीं लगी, लेकिन राहत की बात यह है कि इन घटनाओं में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  पीएलएफआई ने की अंधाधुंध फायरिंग, 3 की मौत 4 गंभीर रूप से घायल

 

इसी बीच कई इलाकों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अपने ही इलाके में हवा में गोलियां चलाकर पाकिस्तानी सेना ने भी अपनी क्रिकेट टीम की भारत पर जीत का जश्न मनाया, माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर पाक सेना के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने अपने फौजियों की कुछ तस्वीरें अपलोड करने के साथ-साथ एक वीडियो भी अपलोड किया है, और दावा किया है कि वह जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शूट किया गया है

इसे भी पढ़िए :  जम्मू एवं कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके

 

आप को बता दें कि लंदन में हुए मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 339 रन बनाए। फिर भारत की टीम बैटिंग के लिए आई। पहले ही ओवर में रोहित शर्मा आउट हो गए थे। इसके बाद टीम बिखरती चली गई। हार्दिक पांडया स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में लेकर जाने की कोशिश में लगे थे तो उन्हें रवींद्र जडेजा ने रन आउट करवा दिया। भारत की टीम 180 रन से हार गई।

इसे भी पढ़िए :  कावेरी जल विवादः सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नया आदेश, कर्नाटक को मिली थोड़ी राहत