आश्चर्यजनक: जिसे अस्पताल ने मृत घोषित किया, वो घर पर चाय पीता मिला

0
मृत

आगरा : शहर में एक चौंकाने वाला वाकया सामने आया है। दरअसल, एस एन मेडिकल कॉलेज ने सांप काटने के कारण जिस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया था वह अपने घर पर जिंदा मिला। स्थानीय पुलिस जब कुश चौरसिया के घर उसके परिवार को बताने और मृतक के बारे में जानकारी लेने पहुंची तो यह देखकर हैरान हो गई की ‘मृतक’ जिंदा है। चौरसिया ने बताया, ‘मेरे लिए यह बड़ी अजीब स्थिति हो गई थी। मैं इसपर प्रतिक्रिया ही नहीं दे पा रहा था। मैंने अपने जिंदा होने के बारे में कई दस्तावेज दिए। मैंने पुलिस को बताया कि अस्पताल ने मेरे बारे में गलत सूचना दे दी होगी।’ कुश चौरसिया रविवार सुबह सांप काटने के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे, लेकिन कुछ घंटे बाद ही डॉक्टरों ने पूरी जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी थी।

इसे भी पढ़िए :  सीसीटीवी में कैद हुई अकाली नेता की गुंडागर्दी, देखें वीडियो

कुश की पत्नी रिचा चौरसिया ने कहा, ‘हम साथ में चाय पी रहे थे। तभी एक पुलिसवाला आया और मुझे जानकारी दी कि मेरे पति की मौत हो गई है, जबकि वह मेरे बगल में बैठे चाय पी रहे थे। मेरा मानना है कि अस्पताल के कर्मचारियों ने गलती से किसी अन्य मृतक के बारे में पुलिस को गलत जानकारी दे दी होगी।’इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सरोज सिंह ने इसकी जांच के आदेश दिया है। डॉ सरोज के अनुसार, ‘हमने मामले की जांच के लिए एक कमिटी का गठन किया है। डॉ पी के माहेश्वरी के नेतृत्व वाली कमिटी दो दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। मेरा मानना है कि यह किसी कर्मचारी की गलती है। डॉक्टर गलती से किसी दूसरे व्यक्ति का नाम लिख दिया होगा।’ शाहगंज पुलिस स्टेशन के अधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने बताया, ‘कुश चौरसिया जिंदा हैं और हमारा भी मानना है कि यह अस्पताल के किसी कर्मचारी की गलती है।’

इसे भी पढ़िए :  बर्फबारी में मां के शव को कंधे पर ले जाने को मजबूर हुआ जवान, नहीं मिली सेना और प्रशासन से मदद