योग दिवस: लखनऊ में बारिश में भीगते हुए पीएम मोदी ने किए आसन, बोले दुनिया को जोड़ने का काम कर रहा योग

0
योग
Source: Aaj Tak

आज दुनियाभर में योग दिवस मनाया जा रहा है। पीएम मोदी आज योग कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैं यहां कार्यक्रम के पहले भारी बारिश शुरु हो गई, बावजूद इसके पीएम योग करने पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ सूबे के राज्यमंत्री राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। लखनऊ के रमाबाई पार्क के आसपास भारी बारिश जारी रही।

इसे भी पढ़िए :  राहुल ने कहा- नोटबंदी पर निकलेगा बड़ा घोटाला, पीएम की मां पर बोलने से किया इंकार
Source: Aaj Tak

भारत सहित विश्व के 150 देशों में बड़े ही धूमधाम से यह स्वास्थ्यवर्धक आयोजन मनाया जा रहा है। लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 55 हजार लोगों के साथ योग कर रहे हैं।

 
इस पूरे आयोजन की तैयारियां पिछले एक महीने से चल रही हैं। आयुष मंत्रालय के मुताबिक इस मौके पर देश भर में करीब 5,000 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, वहीं 150 देशों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  ममता ने 2000 के नोट के डिजाइन पर उठाए सवाल, मोदी से पूछा- नोट से क्यों गायब है बंगाल टाईगर?

 

Source: Aaj Tak

इस अवसर पर बाबा रामदेव गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में अमित शाह के साथ योग कर रहे हैं। अहमदाबाद के भव्य मैदान में बाबा रामदेव पिछले दो दिनों से योगा सिखा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रामदेव का दावा है कि 21 जून को करीब 4 लाख लोग एक साथ योग कर विश्व रिकार्ड बनाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  दारोगा जी मुंह में गुटखा भर कर सफ़ाई के नाम पर कर रहे थे ‘गंदी बात’, हुए सस्पेंड, पढ़िए पूरा मामला
Source: Aaj Tak

दिल्ली के सेंट्रल पार्क में केजरीवाल, उपराज्यपाल समेत केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी जिलों के डीसी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर लगाने और सभी स्कूली बच्चों, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।