पीएम मोदी के 75 मिनट के दौरे में 44 लाख रुपये खाने-पीने पर खर्च, पीएमओ ने मांगी रिपोर्ट

0
प्रधानमंत्री
sourace: news 18

क्या प्रधानमंत्री मोदी को झारखंड का खाना क्या इतना पसंद आ गया कि 75 मिनट की यात्रा में 44 लाख रुपए उनके खानपान की व्यवस्था में खर्च हो गए? अब पीएमओ ने झारखंड सरकार से इस खर्च की रिपोर्ट मांगी है।

 

दरअसल, छह अप्रैल को प्रधानमंत्री साहेबगंज में गंगा नदी पर मल्टी-मोडल टर्मिनल का शिलान्यास करने के लिए झारखंड आये थे। उनकी इस छोटी सी यात्रा में नौ करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। खर्च का बिल भी राज्य सरकार की ओर से पीएमओ को भेज दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  12 साल में इस महिला का हुआ तीन बार तलाक, चौथे का सता रहा डर

 

क्या प्रधानमंत्री मोदी को झारखंड का खाना क्या इतना पसंद आ गया कि 75 मिनट की यात्रा में 44 लाख रुपए उनके खानपान की व्यवस्था में खर्च हो गए? अब पीएमओ ने झारखंड सरकार से इस खर्च की रिपोर्ट मांगी है।

इसे भी पढ़िए :  नीतीश कुमार- पहले किया शराब बिकवाने का वादा, फ़िर शराब पर ही लगा दिया बैन

 

रिपोर्ट मिलने के बाद खर्च का यह आंकड़ा जानकर पीएमओ के होश उड़ गए। अब पीएमओ ने राज्य सरकार से खर्च की ऑडिट रिपोर्ट मांगी है। झारखंड सरकार का कहना है कि उसमें 44 लाख रुपये का खर्च भोजन की व्यवस्था पर दिखाया गया है। चुनिंदा मेहमानों के साथ मोदी ने लंच किया, कई हैलिपैड और यात्रा के लिए सड़कें बनाई गईं। शहर को सुंदर बनाने के लिए भी पैसा खर्च हुआ। कई सड़काें को चमकाया गया। गंगा पुल और मल्टी मोडल हब का शिलान्यास, गोविंदपुर-जामताड़ा-दुमका-बरहेट-साहेबगंज पथ का उद्घाटन आदि शामिल है।

इसे भी पढ़िए :  धमकी वाली ऑडियो क्लिप के कारण फिर मुश्किल में पंकजा, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा