बेंगलुरु में आर्मी ऑफिसर की पिटाई, गाड़ी का नंबर देखकर पीटा

0

बेंगलुरु : बेंगलुरु के कगदासपुरा में एक आर्मी ऑफिसर को अज्ञात लोगों के समूह ने ‘उत्तरीय भारतीय’ होने की वजह से कथित रूप से उन पर हमला किया। हमले में ऑफिसर को उनके माथे पर चोट आई है। लेकिन वहां मौजूद स्थानीय लोग तमाशबीन बने रहे, तभी भीड़ में से कार्तिक नाम के एक शख्स ने हिम्मत दिखाई और उनको बचाया जिसके बाद वह उन्हें तुरंत अस्पताल ले गया, और उसके बाद में बैय्यप्पनहली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

इसे भी पढ़िए :  तुर्की में तख्तापलट नाकाम होने के बाद 3,000 सैनिक लिए गए हिरासत में, 2,745 जजों को हटाया गया

रिपोर्ट के अनुसार, 33 वर्षीय मेजर ट्रैफिक जाम में फंसे थे, तभी एक ऑटो चालक गुस्से में आया और उनकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन प्लेट देख मेजर को यह कहकर कोसने लगा कि तुम उत्तरीय भारतीय को शहर की सड़कों पर गाड़ी चलाना नहीं आता। जिसके बाद चार अन्य लोगों आए और मेजर को उनकी गाड़ी से बाहर निकाल कर बेहद बुरी तरह से उनको पीटना शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  बिहार के कई इलाकें बाढ़ की चपेट में, सेना ने संभाली कमान

बैय्यप्पनहली पुलिस ने बताया मामले की जांच पड़ताल चल रही है, आरोपी की तालाश जारी है। आरोपी के खिलाफ धारा 324 के तहत शिकायत दर्ज की गई है।

इसे भी पढ़िए :  मौत से पहले क्या थी आतंकी बुरहान की आखिरी ख्वाहिश ? पढ़कर चौंक जाएंगे आप