बिहार के मैदानी क्षेत्र और नेपाल के तराई वाले भागों में भारी बारिश के बाद राज्य की नदियों में भारी उफान आ गया है। नेपाल में पिछले 72 घंटे से लगातार बारिश हो रही है,जिससे वहां से आने वाली नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। कोसी, महानंदा, पुनपुन और कमलाबलान नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कोसी गुरुवार को इस साल के सर्वाधिक डिस्चार्ज पर पहुंच गया। नेपाल के साथ बिहार के लगभग सभी जिलों में बारिश की संभावना है।
नेपाल में अगले 72 घंटे तक लगातार बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इससे उत्तर बिहार की नदियों के जलस्तर में वृद्धि तथा तटबंधों पर भारी दबाव उत्पन्न होना तय है।
जल संसाधन विभाग ने इंजीनियरों को 24 घंटे पेट्रोलिंग करने की हिदायत दी है।
जल संसाधन विभाग के अनुसार पुनपुन पटना में, कमला बलान मधुबनी में, कोसी खगड़िया में और महानंदा कटिहार में खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी।
पुनपुन तो खतरे के निशान से 146 सेंटीमीटर, जबकि कोसी 134 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है।
इसके अलावा गंडक हाजीपुर में, बागमती सीतामढ़ी में, बूढ़ी गंडक मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और खगड़िया में, कमला बलान मधुबनी में, ललबकिया पूर्वी चंपारण में, अधवारा सीतामढ़ी में, खिरोई दरभंगा में तेजी से ऊपर बढ़ रही है।
































































