बीजेपी नेता का विवादित ट्वीट, ‘मियां आजम की बेटी और बीवी से गैंगरेप हो जाए तब आंख खुलेंगी’

0

बीजेपी प्रवक्ता आईपी सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आजम खान पर विवादित ट्वीट किया है। आईपी ने ट्वीट किया है कि ‘मियां आजम खान की बेटी और बीवी से गैंगरेप हो जाए तब आजम की आंख खुलेंगी। बुलंदशहर हाईवे पर 12 साल की बेटी मां के साथ गैंगरेप पर ओछी बात कही।‘

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना नेता ने रेप पीड़िता को धमकाया, पुलिस ने पहनाई हथकड़ी

यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खां ने रामपुर में कहा था कि हमें इस तरह के संज्ञान लेना चाहिए कि कहीं कोई विपक्षी विचारधारा जो सत्ता में आना चाहती है, सरकार को बदनाम करने के लिए कोई कुकर्म तो नहीं कर रही है? कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक है और विपक्ष सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक गिर सकता है। बुलंदशहर में 29 जुलाई की रात मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हु। इसके पीछे राजनीतिक साजिश हो सकती है। सत्ता की लोभी कई पार्टियां किसी भी हद तक जा सकती हैं।

इसे भी पढ़िए :  सोनम गुप्ता की बेवफाई नोटों से हटकर पहुंची IIT के एग्जाम हॉल