सोने के दामों में जबरदस्त गिरावट, नोटबंदी के बाद पहली बार 27,500 पहुंचा गोल्ड

0
सोना
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोटबंदी ने मानो देश की अर्थव्यवस्था को पुरी तरह से हिला दिया है। जहां एक तरफ सोने के दाम में लगातार उछाल देखने को मिला। वहीं दूसरी और अब सोने में गिरावट का दौर लगातार जारी है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 27, 535 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। आपको बता दें कि 13 दिसंबर को सोने का भाव 100 रुपये घटकर 28,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया था। आज कमजोर डॉलर के साथ बाजार अमेरिकी फेडरल रिजर्व पॉलिसी की मीटिंग का इंतजार कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  ‘अडानी को कितना कर्ज दिया गया, ये जनता को नहीं बताया जा सकता’

हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सुबह 8.53 मिनट पर स्पॉट गोल्ड 0.2 प्रतिशत चढ़ते हुए $1,160.50 प्रति औंस पहुंच गया। पिछले सेशन में सोना 0.4 प्रतिशत गिरा था। वहीं चांदी के स्तर में भी हल्की गिरावट देखी गई। मंगलवार को चांदी 100 रुपये के सुधार के साथ 41,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थीं। वहीं बुधवार को यह 41,360 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गई।

इसे भी पढ़िए :  37 पैसे उछल कर रुपया 2 साल के उच्च स्तर पर

अमेरिकी सोना भी 0.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ $1,151.34 औंस तक पहुंच गया। मुद्राओं को मापने वाला डॉलर इंडेक्स भी 0.1 प्रतिशत नीचे आ चुका है। सिंगापुर स्थित गोल्ड सिल्वर सेंट्रल के मैनेजिंग डायरेक्टर ब्रायन लैन के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने की कीमतों में इजाफा कमजोर डॉलर के कारण है और फर्क इससे भी पड़ेगा कि अमेरिकी फेडरल क्या तय करेगा।
बताया जा रहा है कि इस हफ्ते होने वाली फेडरल ओपन मार्केट कमिटी मीटिंग में फेडरल अमेरिकी ब्याज दरें बढ़ा सकता है। बता दें कि मीटिंग में क्या तय किया गया यह आज रात 12:30 बजे घोषित किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  मोदी मंत्रिमंडल में जल्द होगा फेरबदल, रेल मंत्रालय में हो सकता है बदलाव
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse